जयनगर
देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
जयनगर देवधा होली पर्व के दिन हुई गोलीबारी की घटना में गम्भीर रूप से जख्मी हुए थाना क्षेत्र उसराही निवासी सत्येंद्र नाथ सत्यम घटना मामले में पुलिस के द्वारा घटना का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को एक देशी कट्टा समेत दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार की शाम अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यलय प्रकोष्ठ में
डीएसपी विप्लव कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि देवधा थाना क्षेत्र के उसराही निवासी सूर्यनाथ गोहीवार के 24 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र नाथ सत्यम पर होली पर्व के दिन शाम में थाना क्षेत्र के मिश्रीलाल चौक के समीप कमला नहर बांध के पास थाना क्षेत्र के उसराही निवासी राम चन्द्र यादव के पुत्र सुजीत यादव समेत अन्य अज्ञात आरोपी अपराधियों के द्वारा आपसी और रुपैया लेनदेन के विवाद में गोलीबारी कर सत्येंद्र नाथ को जख्मी कर दिया जाना बातया गया था। लेकिन अनुसंधान के क्रम में कांड के अभियुक्त सुजीत यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी सुजीत से पूछताछ के क्रम में बातया गया कि थाना क्षेत्र के पिठवा टोल निवासी लक्ष्मेश्वर मुखिया का 21 वर्षीय पुत्र विजय मुखिया उर्फ विजुलिया जो कि मित्र है उसी ने मेरे कहने पर सत्येंद्र नाथ सत्यम को गोली मारी थी में साथ मे था। गिरफ्तार आरोपी सुजीत यादव ने घटना का कारण बातया की इनकी पत्नी को सत्येंद्र नाथ द्वारा बार बार छेड़छाड़ किया जाता था मना करने पर भी बार बार ऐसी हरकत करता था। जिस कारण इन्होंने अपने अपराधी साथी विजय मुखिया के साथ जान से मारने का योजना बनाया और गोली मरवाया । गिरफ्तार आरोपियों में देवधा थाना क्षेत्र के उसराही कौआटोल निवासी राम चन्द्र साह का पुत्र सुजीत यादव एवं पिठवा टोल निवासी लक्ष्मेश्वर मुखिया पुत्र विजय मुखिया उर्फ विजुलिया बातया जाता है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। इसी पिस्तौल से घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी सुजीत यादव इससे पूर्व भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार करवाई में थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा , पीटीसी जितेंद्र कुमार, सिपाही सुबोध कुमार, सावित्री कुमारी, सोनम कुमारी, पंकज कुमार पुलिस बल शामिल है। प्रेस वार्ता के दौरान देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
