जयनगर जयनगर नेपाल बॉडर से जुड़ा यहाँ पुलिस को एसएसबी के साथ मिलकर शराब तस्करी पर रोक लगाना प्रथम प्राथमिकता है यह बात मधुबनी जिला के नये एसपी श्री सुशील कुमार ने जयनगर थाना का निरक्षण करते हुये कहा कि श्रवण कापड़ी हत्याकांड की जांच चल रही है जल्द ही हत्यारा पुलिस के हाथ में होगा साथ ही पुलिस को अपराध रोकना सबसे पहला काम है जिसे जनता के साथ फ्रेंडली होना पड़ेगा उन्होंने जयनगर थाना के लंबित मामलों को जल्द निपटारा आदेश देते हुये एवं स्टेशन डायरी की जांच की साथ जयनगर थाना में फोर्स की कमी को जल्द भरने साथ ही पत्रकारों को बताया कि उनका यहाँ सामान्य निरक्षण था जयनगर बॉडर से सटा है इसलिये पुलिस की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है हर हाल मे क्राइम को रोकना एवं फरार अपराधियो को पकड़ा जायेगा साथ ही एसपी ने बताया कि थाना के निरक्षण के बाद वे भारत नेपाल सीमा का भी जायेगा लेंगे इस मौके पर डीएसपी विप्लब् कुमार थाना प्रभारी संजय कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
