Spread the love
पंचायतीराज चुनाव में जिला प्रमुख और प्रधानों के चुनाव के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के अहंकार और दुष्प्रचार का जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. गहलोत ने कहा पिछले एक साल से बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय नेता लगातार मेरे खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के छह दावेदारों ने बिना तर्कों के और तथ्यों के मेरे एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ बयानबाजी की. मैंने कभी इनका जवाब नहीं दिया. लेकिन जनता ने मुंहतोड़ जवाब देकर इनका मुंह बन्द कर दिया है.