[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, सोलन
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 08 Sep 2021 12:42 AM IST
सार
हाईवे पर भूस्खलन करीब सवा नौ बजे हुआ। इसके बाद हाईवे पर शिमला और कालका की तरफ से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंच गई है।
कालका-शिमला हाईवे पर भूस्खलन।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वांगतू-काफनू मार्ग तीसरे दिन भी बाधित, हजारों लोगों का संपर्क कटा
उधर, किन्नौर में वांगतू-काफनू संपर्क सड़क तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाई है। भारी भूस्खलन होने से भावावैली की तरफ यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मार्ग बाधित होने से क्षेत्र की पांच पंचायतों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। लोक निर्माण विभाग और जेएसडब्ल्यू प्रबंधन की आधा दर्जन के करीब मशीनें और मजदूर बाधित मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं। मगर रूक-रूककर भूस्खलन होने की वजह से तीसरे दिन भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। मार्ग बाधित होने से भावावैली के कटगांव, यांगपा-1, यांगपा-2, काफनू और क्राबा पंचायत का संपर्क देश दुनिया से कट गया है। इससे करीब 5 हजार की आबादी परेशानियां झेलने को मजबूर हैं।
[ad_2]
Source link